Weather: वज्रपात से दस लोगों की मौत

दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश (heavy rain) ने यूपी के मध्य उप्र और बुन्देलखंड में जनजीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है। घंटे में 125 मिमी बारिश हुई। कई सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
lightining die

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश (heavy rain) ने यूपी के मध्य उप्र और बुन्देलखंड में जनजीवन अस्त- व्यस्त कर दिया है। घंटे में 125 मिमी बारिश हुई। कई सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है। बुधवार देर रात जूही खलवा पुल से निकल रहे युवक की डूबने से मौत (die)  हो गई। झांसी में सुखनई नदी उफना गई है और कन्नौज में सौरिख क्षेत्र स्थित गांव सरदापुर में पक्का मकान ढहने से मलवे में दबी एक महिला की मौत हो गई। उधर सोनभद्र जिले के चोपन में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात (lightning) से पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गए।