हिमाचल की वो जेल, जिसमें नाथूराम गोडसे कैदी और महात्मा गांधी थे मेहमान!

सोलन के डगशाई स्थित जेल का महात्मा गांधी व उनके हत्यारे नाथू राम गोडसे से संबंध है। दोनों ही इस जेल में रात गुजार चुके हैं।  महात्मा गांधी ने इस जेल में बतौर मेहमान रात गुजारी है। नाथू राम गोडसे बतौर कैदी इस जेल में रह चुके हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dagsai

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सोलन के डगशाई स्थित जेल का महात्मा गांधी व उनके हत्यारे नाथू राम गोडसे से संबंध है। दोनों ही इस जेल में रात गुजार चुके हैं।  महात्मा गांधी ने इस जेल में बतौर मेहमान रात गुजारी है। नाथू राम गोडसे बतौर कैदी इस जेल में रह चुके हैं। अब इस जेल को म्यूजियम बना दी गई है। ब्रिटिशकाल में 1849 में बनी सेंट्रल जेल डगशाई अपने जुल्मों के लिए काफी मशहूर थी। इस जेल में भारतीयों व आयरिश सैनिकों पर हुए जुल्मों की कहानी सुनकर आज भी लोग सिहर उठते हैं।