स्टाफ रिपोर्टर , एएनएम न्यूज़ : इस बार प्रदेश के कालेजों में जून के पहले ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 15 मई तक यूजी एग्जाम खत्म हो जाएंगे और 40 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी होना है। सबसे पहले यूजी अंतिम सेमेस्टर का परिणाम जारी होगा ताकि पीजी में छात्र एडमिशन ले सकेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है और सभी कालेज अपने-अपने स्तर पर ऑनलाइन ही प्रोस्पेक्टस जारी करेंगे। इसमें एंटी रैगिंग समेत अन्य तरह के नियमों का पालन किया जाएगा।