बुढ़ाना में नींद की झपकी आने से पेड़ से टकराया गाड़ी

बुढ़ाना में बुढ़ाना- बड़ौत मार्ग पर चालक को नींद की झपकी आने से बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मृतका के घायल दो जवान बेटे को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
bolero gadi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बुढ़ाना में बुढ़ाना- बड़ौत मार्ग पर चालक को नींद की झपकी आने से बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। गाड़ी में सवार महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मृतका के घायल दो जवान बेटे को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। तितावी क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी जयकुमार की पत्नी पूनम देवी (50) अपने बेटे मनोज (28) और अंकुर (25) के अलावा रिश्तेदार वजिस व विनित (35) के साथ किसी काम से मेरठ के गांव पिलखवा गए थे। देर रात वापस लौट रहे थे। तब उनकी कार बुढाना से बड़ौत मार्ग पर पहुंची, तो गाडी चालक को नींद की झपकी लग गई और गाडी सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में सभी लोग घायल हो गए।