एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: 22 जुलाई को एनडीए सरकार बजट पेश करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की माने तो सरकार पीएफ खाताधारकों को बड़ा तोहफा दे सकती है और इसके तहत सैलरी लिमिट में इजाफा संभव है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) कर्मचारियों की सैलरी लिमिट में इजाफा किया जा सकता है।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय एक दशक तक इस लिमिट को 15,000 रुपये रखने के बाद अब भविष्य निधि की सीमा को बढ़ाने पर विचार कर सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस लिमिट को बढ़ाकर अब 25,000 रुपये कर सकती है और इसे लेकर श्रम और रोजगार मंत्रालय ने प्रपोजल तैयार कर लिया है।