स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मध्य प्रदेश (MP) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले बड़ा दांव चला है। उन्होंने पुलिसकर्मियों (policemen) के लिए कई भत्तों में बढ़ोतरी का ऐलान किया। जान लें कि मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की एक सभा को संबोधित किया और उस दौरान कई बड़ी घोषणाएं भी कीं है । उन्होंने यह भी बताया कि पुलिसकर्मियों को अब पौष्टिक खाने के लिए 650 रुपये की बजाय 1 हजार रुपये मासिक भत्ता (monthly allowance) मिलेगा।