इस देश की सरकार कराने जा रही दरियाई घोड़ों की नसबंदी

अब कोलंबिया की सरकार इनकी जनसंख्या नियंत्रित करने की प्लानिंग (planning) कर रही है। सरकार की योजना प्रति वर्ष 40 दरियाई घोड़ों की नसबंदी (Vasectomy) करने, अन्य को विभिन्न देशों में स्थानांतरित करने और कुछ जानवरों (animals) को इच्छामृत्यु देने की है। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
Vasectomy

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दरियाई घोड़े (hippopotamus) और उनकी नसबंदी को लेकर कोलंबिया (Colombia) सुर्ख़ियों में है। दरियाई घोड़े की संख्या 100 से अधिक है, जिसने मौजूदा सरकार की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। अब कोलंबिया की सरकार इनकी जनसंख्या नियंत्रित करने की प्लानिंग (planning) कर रही है। सरकार की योजना प्रति वर्ष 40 दरियाई घोड़ों की नसबंदी (Vasectomy) करने, अन्य को विभिन्न देशों में स्थानांतरित करने और कुछ जानवरों (animals) को इच्छामृत्यु देने की है।