स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार मगध एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है। तेज रफ्तार मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गयी। इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस आज बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास कपलिंग तोड़ कर दो हिस्सों में बंट गयी।/anm-hindi/media/post_attachments/a2453c7bfbc77351d9184091e76a071f57743ea08d08e46f5346ba722843909e.png)
इस मामले पर डुमरान डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा, "कपिंग के कारण ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन के बंटने का कारण जांच का विषय है।" हालांकि इस घटना से रेलवे सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। अफाक अख्तर अंसारी के भाषण का वीडियो पहले ही सामने आ चुका है। वीडियो देखें-