स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झाबुआ जिले के पेटलावाद में थांदला रोड पर निर्माणाधीन सिनेमा हॉल की छत गिर गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ नगर निगम की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। झाबुआ एसपी पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि थांदला रोड पर पेट्रोल पंप के पीछे एक बहुतल्ला इमारत का निर्माण किया जा रहा था। इस बहुतल्ला इमारत में सिनेमा हॉल का निर्माण होने की जानकारी मिली है।