सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी

भीमसेना के प्रदेश संयोजक ने सीजेआई चंद्रचूड़ को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
CJI_Cover

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भीमसेना के प्रदेश संयोजक ने सीजेआई चंद्रचूड़ को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। मंगलवार को पंकज अतुलकर ने गंज थाने में गिरफ्तारी दी है। CJI_01

भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर ने फेसबुक समेत अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट की थी जिसमें उसने एससी/एसटी वर्ग के आरक्षण से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी असहमति जताई है। पोस्ट में पंकज ने लिखा- 'अगर मुझे मौका मिला तो मैं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को, जिन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के खिलाफ फैसला सुनाया है उन्हें मार गिराऊंगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े'।CJI_02

पंकज अतुलकर के धमकी भरे विवादित पोस्ट के बाद इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते तत्काल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और माले की जांच शुरू की। बैतूल एसपी ने बताया कि सीजेआई चंद्रचूड़ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अवांछनीय टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।