स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर स्थापित किए गए सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री की सुरक्षा में उस समय बड़ी चूक हो गई, जब एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रहे केंद्रीय रक्षा मंत्री के पास दसवीं का स्टूडेंट सुरक्षा घेरे को तोड़कर पहुंच गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/rajnath-singh-2024-05-e9f1eeb04d6791f539bf78ec912c883b.jpg)
अचानक हुए इस घटनाक्रम से सकपकाये सुरक्षा कर्मियों ने छात्र को उठाकर बाहर की तरफ धकेल दिया।