स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार में पटना एयरपोर्ट पर बम मिलने की सूचना मिली है। इससे वहां हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता जांच में जुट गया है। लेकिन फिलहाल कुछ मिला नहीं है। फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से आवागमन कर रही हैं। एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है।