सरकार की ये mistake के बाद मचा बवाल

इस विज्ञापन का शीर्षक कंटेंट राइटिंग कॉन्टेस्ट (Content writing contest) दिया गया। बोल्ड और बड़े अक्षरों में प्रकाशित विज्ञापन के मुख्य शीर्षक में ही गलती देखी गई। यहां WRITING की स्पेलिंग गलत (WRITTING) लिखी गई। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
khgijg

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार (bihar) के सरकारी विज्ञापन में स्पेलिंग मिस्टेक होने के बाद बवाल खड़ा हो गया है। बिहार सरकार की इस गलती पर बीजेपी ने राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। बताया जा रहा है कि विज्ञापन के मुख्य शीर्षक में ही स्पेलिंग मिस्टेक निकली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह विज्ञापन तेजी से वायरल हो गया। विज्ञापन वायरल होने के कारण पर्टयन विभाग की जमकर किरकिरी हुई। दरअसल, बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने एक ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जो 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 14 दिसंबर तक चलाई जानी है। इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन मा्ंगते हुए एक विज्ञापन जारी किया गया। इस विज्ञापन का शीर्षक कंटेंट राइटिंग कॉन्टेस्ट (Content writing contest) दिया गया। बोल्ड और बड़े अक्षरों में प्रकाशित विज्ञापन के मुख्य शीर्षक में ही गलती देखी गई। यहां WRITING की स्पेलिंग गलत (WRITTING) लिखी गई।