IAS अफसर ने flight में 6 महीने के बच्चे की ऐसे बचाई जान

झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से दिल्ली ( Delhi) आ रही एक फ्लाइट (flight) में जन्मजात हृदय रोग (Heart Problem) से ग्रस्त एक 6 महीने के बच्चे (baby) को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
jharkhandflightranchi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) से दिल्ली ( Delhi) आ रही एक फ्लाइट (flight) में जन्मजात हृदय रोग (Heart Problem) से ग्रस्त एक 6 महीने के बच्चे (baby) को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इसके बाद दो यात्रियों ने बच्चे की मदद की और उसकी जान बचाई। बच्चे को समस्या होने के बाद क्रू ने इमर्जेंजी अनाउंसमेंट करके बताया कि अगर कोई डॉक्टर ट्रैवल कर रहा है तो बच्चे की मदद करे। इसके बाद ही 2 यात्री सामने आए और फरिश्ता बनकर बच्चे की जान बचा ली।