रेलवे बोर्ड में यह महिला बनी पहली महिला अध्यक्ष

कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने श्रीमती की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड के (Railway Board) अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जया वर्मा सिन्हा की नियुक्ति हुई है और वह रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष (woman Chairman)

author-image
Kalyani Mandal
New Update
railway board

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने श्रीमती की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड के (Railway Board) अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में जया वर्मा सिन्हा की नियुक्ति हुई है और वह रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष (woman Chairman) व सीईओ (CEO) है। उन्होंने चार वर्षों तक ढाका, बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के रूप में भी काम किया। बांग्लादेश में उनके कार्यकाल के दौरान कोलकाता से ढाका तक मैत्री एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया था। उन्हें पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) में हमेशा याद किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा, श्रीमती जया वर्मा सिन्हा 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा में शामिल हुईं और अपने शानदार करियर में मंडल रेलवे प्रबंधक/सियालदह, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक/दक्षिण पूर्व रेलवे आदि सहित विभिन्न जोनल रेलवे में विभिन्न प्रमुख पदों का प्रभावी ढंग से प्रबंधन किया।