Independence Day : 15 अगस्त के लिए लालकिले पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम

प्रधानमंत्री के रूट से लाल किला तक 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। एंट्री और एग्जिट गेट समेत कुल 550 फेस रिकग्निशन सिस्टम से लैस कैमरे लगाए गए हैं। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
redfort

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोह में दिल्ली (Delhi) के ऐतिहासिलक लाल किले (Red Fort) की प्रचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे। लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए देश भर से 1,800 लोगों को उनके जीवनसाथी के साथ विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। लालकिले पर आतंरिक घेरे की सुरक्षा की कमान स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के जिम्मे सौंपी गई है। वहीं नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो भी तैनात होंगे। समारोह के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो टीम आसमान से पैनी नजर रखेगी। स्वाट कमांडो और एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री के रूट से लाल किला तक 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। एंट्री और एग्जिट गेट समेत कुल 550 फेस रिकग्निशन सिस्टम से लैस कैमरे लगाए गए हैं।