स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : तृणमूल सांसद (Trinamool MPs) और शीर्ष नेता पहले ही दिल्ली (delhi) पहुंच चुके हैं। इतना ही नहीं, तृणमूल के मुताबिक, 100 दिन की बेरोजगारी पहले ही वहां पहुंच चुकी है। तृणमूल सूत्रों (tmc) के मुताबिक पार्टी की योजना पीड़ितों को नया संसद भवन दिखाने की है। इतना ही नहीं, आज पार्टी सांसद सुदीप बनर्जी (MP Sudip Banerjee) के घर पर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। बैठक में पक्ष के 15 नेता मौजूद रहेंगे। इस बात पर तृणमूल नेता कुणाल घोष (Trinamool leader Kunal Ghosh) ने अपनी मुहर लगायी। उन्होंने कहा कि सोमवार दोपहर को विशेष बैठक बुलाई गयी है। वहां पार्टी के नेता और मंत्री धरना कार्यक्रम पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। इस बैठक में क्या फैसला होगा इसकी घोषणा आज शाम 4 बजे तक सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) करेंगे।