Kullu News: बर्फबारी न होने से पर्यटन कारोबार प्रभावित

इस बार मौसम की बेरुखी ने हताश कर डाला है। जिला कुल्लू हो या लाहुल-स्पीति सभी बर्फबारी होने के लिए तरस से गए है। बर्फबारी न होने से न  इसका असर फसलों पर पड़ रहा है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kullu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इस बार मौसम की बेरुखी ने हताश कर डाला है। जिला कुल्लू हो या लाहुल-स्पीति सभी बर्फबारी होने के लिए तरस से गए है। बर्फबारी न होने से न  इसका असर फसलों पर पड़ रहा है। बर्फबारी के कारण से पर्यटन नगरी को कारोबार भी पूरी तरह से ठप होकर रह गया है। 

क्रिसमस पर भी सैलानी बर्फबारी देखने के लिए भारी संख्या में मनाली पहुंचे। यहां सैलानियों को ब्हाइट क्रिसमस मनाने नहीं मिली। लेकिन सिसू में पड़ी बर्फ को निहारने के लिए लाखों सैलानी जरूर पहुंच गए। सिसू में रोजाना मौसम साफ रहने से बर्फ पिघलनी शुरू हो गई है। वहीं, सर्दियों में बर्फबारी होने पर पर्यटन कारोबार को भी काफी बल मिलता था।