कोहरे का कहर, एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक भिड़े वाहन

बुधवार सुबह धुंध के कारण दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव के समीप मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रहें करीब 25 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Meerut Expressway

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुधवार सुबह धुंध के कारण दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव के समीप मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रहें करीब 25 से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम लग गया।

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची भोजपुर पुलिस और एक्सप्रेसवे की पेट्रोलिंग टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। चार घायलों को गंभीर हालत के चलते गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।