इतने स्टेशनों पर लगेंगी वेंडिंग मशीन

यात्रियों को रेलवे स्‍टेशन पर‍िसर में थूकने से रोकने के लिए 42 स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन और कियोस्क लगाने पर काम क‍िया जा रहा है। रेलवे की तरफ इस वेंडिंग मशीन में पांच से दस रुपये के स्पिटून पाउच दिया जायेगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
platform

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अगर आप भी भारतीय रेलवे से यात्रा करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, रेलवे यात्र‍ियों का सफर पहले से सुहाना होने वाला है। स्टेशन और ट्रेन को साफ रखने के लिए रेलवे की तरफ से जबरदस्त प्लान बनाया गया है। कोरोना काल में सख्ती के बावजूद रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर लोगों के थूकने की आदत कंट्रोल नहीं हुई है। लेकिन रेलवे ने इस तरह की आदतों को कंट्रोल करने के लिए नायाब तरीका ढूंढ लिया है। यात्रियों को रेलवे स्‍टेशन पर‍िसर में थूकने से रोकने के लिए 42 स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन और कियोस्क लगाने पर काम क‍िया जा रहा है। रेलवे की तरफ इस वेंडिंग मशीन में पांच से दस रुपये के स्पिटून पाउच दिया जायेगा।