मुहर्रम जुलूस के दौरान फलस्तीनी झंडे! जुलूस के दौरान उपद्रव

इस दौरान कई जगह फलस्तीनी झंडे फहराने, मारपीट करने और लूटपाट की घटनाएं हुई है। जानकारी के मुताबिक यूपी के कानपुर और बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर व मोतिहारी से घटनाएं सामने आई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
flstni 17

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इस बार मुहर्रम जुलूस के दौरान यूपी और बिहार में कई जगह तनाव फैल गया है। बिहार से उत्तर प्रदेश तक मुहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव की घटना सामने आई है। इस दौरान कई जगह फलस्तीनी झंडे फहराने, मारपीट करने और लूटपाट की घटनाएं हुई है। जानकारी के मुताबिक यूपी के कानपुर और बिहार की राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर व मोतिहारी से घटनाएं सामने आई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इस घटना को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है। मोहर्रम जुलूस के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हंगामा की खबरें सामने आ रही हैं।