Bullet Train: जल्द ख़त्म होगा बुलेट ट्रेन का इंतजार

अब देश में बुलेट ट्रेन(Bullet Train) का सपना जल्द ही साकार होगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने 24 ई5 सीरीज के शिनकानसेन (shinkansen) ट्रेन सेट की खरीद के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
bullet train

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अब देश में बुलेट ट्रेन(Bullet Train) का सपना जल्द ही साकार होगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने 24 ई5 सीरीज के शिनकानसेन (shinkansen) ट्रेन सेट की खरीद के लिए कंपनियों को आमंत्रित किया है। सरकार का लक्ष्य है कि अहमदाबाद-मुंबई रूट पर 2027 तक बुलेट ट्रेन चला दी जाए। बिडिंग की जाने वाली  24 ट्रेनसेट की कीमत लगभग 11 हजार करोड़ रुपये है। तीव्रगामी ट्रेनों (high speed trains) के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक का नाम है शिनकानसेन । सूत्रों के मुताबिक इस खरीद में जापान(Japan) की कंपनियों को भी मौका दिया जाएगा। वैसे कुछ ही जापानी कंपनियां इस तरह के ट्रेन सेट बनाती हैं जिनमें हिटैची रेल (hitachi rail) और कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज शामिल हैं।