स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पुरानी पेंशन योजना को लेकर राज्य सरकार द्वारा नया फैसला लिया गया है। सरकार के फैसले के अनुसार, राज्य में बोर्ड, निगम और सरकारी सहायता से चलने वाली यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का फैसला किया गया है। बजट में हुई घोषणा के अनुसार, वित्त विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। नए फैसले के दायरे में नगर निगम, यूआईटी, बिजली कंपनियां, निगम, बोर्ड, सरकारी उपक्रम और विश्वविद्यालयों के कर्मचारी आएंगे। इन संस्थाओं में काम करने वालों के अलावा रिटायर हो चुके कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलेगा। पुरानी पेंशन का फायदा लेने के लिए सरकार के वित्त विभाग की तरफ से जारी फॉर्मेट को भरकर 15 जून तक जमा करना जरूरी है।