भारी बारिश के कारण बढ़ा Garga Dam का जलस्तर

लगातार हो रही बारिश(rain) के कारण बोकारो(Bokaro) में गरगा डैम (Garga Dam) का जलस्तर बढ़ गया है। डैम के एक गेट को खोल दिए जाने से गरगा नदी में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। बोकारो स्टील(Bokaro steel) के द्वारा गरगा नदी के अगल-बगल रहने

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
gorga dam.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लगातार हो रही बारिश(rain) के कारण बोकारो(Bokaro) में गरगा डैम (Garga Dam) का जलस्तर बढ़ गया है। डैम के एक गेट को खोल दिए जाने से गरगा नदी में पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है। बोकारो स्टील(Bokaro steel) के द्वारा गरगा नदी के अगल-बगल रहने वाले लोगों को माइकिंग के जरिए सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। हालांकि डैम का फाटक खोले जाने के बाद भी लोगों कि नदी में चहल कदमी करते दिखाई दे रही हैं। बताते चले कि डैम का पानी गरगा नदी से होते हुए दामोदर नदी में जा मिलता है।