Delhi: दिल्ली में यमुना का जलस्तर फिर खतरे के निशान के पार

आज  सुबह दिल्ली(Dehlhi) में यमुना नदी(Yamuna river) का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर 205.90 मीटर तक पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज

author-image
Kalyani Mandal
New Update
yamuna nadi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आज  सुबह दिल्ली (Dehlhi) में यमुना नदी(Yamuna river) का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर 205.90 मीटर तक पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि हथिनीकुंड बैराज (Hathinikund Barrage) से लगातार बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने के परिणामस्वरूप ऐसा हुआ है । शनिवार को अनुमान लगाया गया था कि यमुना का जलस्तर 206.70 मीटर तक पहुंच जाएगा। हथिनीकुंड बैराज से लगातार प्रति सेकंड एक लाख क्यूबिक मीटर से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है। शनिवार को प्रति सेकंड दो लाख घन मीटर से भी अधिक पानी छोड़ा गया है ।