Kullu में बर्फबारी के बाद मौसम साफ दुश्वारियां बरकरार

दो दिन बर्फबारी और बारिश के बाद मौसम साफ होने पर भी गांवों में दुश्वारियां बरकरार हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में एक से लेकर अढ़ाई फुट तक बर्फबारी हुई है। वहीं, कई जगह आधा फुट बर्फबारी हुई है। लाहुल में भी भारी हिमपात होने से मुश्किलें बढ़ी हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
kulluba.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दो दिन बर्फबारी और बारिश के बाद मौसम साफ होने पर भी गांवों में दुश्वारियां बरकरार हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में एक से लेकर अढ़ाई फुट तक बर्फबारी हुई है। वहीं, कई जगह आधा फुट बर्फबारी हुई है। लाहुल में भी भारी हिमपात होने से मुश्किलें बढ़ी हैं। एनएच-3 पर बीआरओ ने मार्ग बहाली के लिए मशीनरियां लगाई है। जिला कुल्लू में बर्फबारी से बंद पड़ी सडक़ों को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने सडक़ों को बहाल करने के लिए जेसीबी से लगाई हैं। जिला कुल्ल के मनाली, कुल्लू और बंजार में दो दिन बर्फबारी के चलते 57 के करीब सडक़ें अवरूद्ध हो गई हैं।