स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। अप्रैल की तरह ही मई महीने की भी बारिश के साथ शुरुआत हो रही है, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। मौसम में आए इस बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है। जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 4 मई तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी। उत्तर प्रदेश में भी आज प्रदेशभर में तेज हवाओं और बिजली की चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।