मौसम ने ली करवट, सैलानियों के लिए बर्फबारी सोने पर सुहागा

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है इस मौसम में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे सैलानियों के लिए बर्फबारी सोने पर सुहागा हो गया है। अप्रैल के महीने में बर्फबारी पाकर सैलानियों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं।

author-image
Sneha Singh
New Update
jammukashmir.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हिमाचल में पिछले 24 घंटे में बारिश और बर्फबारी हुई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट ले ली है। इधर, जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है इस मौसम में छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे सैलानियों के लिए बर्फबारी सोने पर सुहागा हो गया है। अप्रैल के महीने में बर्फबारी पाकर सैलानियों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं। बुधवार यानी आज सुबह से ही अटल टनल, सोलंग वैली और रोहतांग पास जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने और कुछ स्थानों पर ओलों के गिरने की भी संभावना है।