स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। जानकारी के मुताबिक, अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव खत्म होने के बाद अब कूद-कूद कर हर दिन कोई न कोई रोज बिहार आएंगे। दिल्ली चुनाव खत्म हो गया, अब बिहार में चुनाव होने वाला है। इनलोगों के केवल चुनाव से लेना देना है। इन्हें बिहार और यहां की जनता से कोई लेना देना नहीं है।