Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : इस बार कौन मारेगा बाजी, कमल या कमलनाथ?

आज शाम छह बजे के बाद  लगभग तस्वीर साफ हो जाएगी की इस बार शिवराज सरकार फिर से रिपीट कर रही है या कांग्रेस बाजी मार ले गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में लोग तीन दिसंबर को मतगणना के बाद आने वाले

author-image
Kalyani Mandal
New Update
mp exit pole

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आज शाम छह बजे के बाद  लगभग तस्वीर साफ हो जाएगी की इस बार शिवराज सरकार फिर से रिपीट कर रही है या कांग्रेस बाजी मार ले गई है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में लोग तीन दिसंबर को मतगणना के बाद आने वाले फाइनल नतीजों से पहले एग्जिट पोल का इंतजार कर रहे हैं। 

मध्यप्रदेश में 18 नवंबर को मतदान किया गया था। राज्य में 76 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी। वहीं, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां पर 75.63 वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में भाजपा-कांग्रेस के 230-230 के अलावा बीएसपी के 181, समाजवादी पार्टी के 71 और 1166 निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाया।