क्यों खेत में किसान फूट-फूट कर रोने लगा?

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक किसान की मेहनत पर उस वक्त पानी फिर गया जब उसकी डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल तेज आंधी के कारण लगी आग से जलकर राख हो गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Why did the farmer start crying bitterly in the field

Why did the farmer start crying bitterly in the field

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक किसान की मेहनत पर उस वक्त पानी फिर गया जब उसकी डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल तेज आंधी के कारण लगी आग से जलकर राख हो गई। यह हृदयविदारक घटना खुदागंज क्षेत्र की है, जहां आग लगने के बाद किसान खेत में फूट-फूट कर रोने लगा। किसान का यह दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों को भावुक कर दिया। बताया जा रहा है कि रविवार रात को तेज आंधी और हवा के झोंकों के चलते खेतों में आग लग गई। किसान अपनी फसल को काटने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही अचानक आग ने पूरे खेत को चपेट में ले लिया। जब तक आसपास के लोग या फायर ब्रिगेड की मदद मिलती, तब तक लगभग 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी।