कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक क्यों की जा रही है छापेमारी

टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए (NIA) ने श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी और पुंछ में एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है। तमिलनाडु में भी एनआईए का 10 से ज्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है।

author-image
Sneha Singh
New Update
TerrorFundinginTN

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: एनआईए (NIA) लगातार आतंकवाद से जुड़े मामलों को लेकर देशभर में कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को एक बार फिर से एनआईए की टेरर फंडिंग के मामले में कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक देश कई अलग-अलग जगहों पर छापेमारी चल रही है। टेरर फंडिंग को लेकर एनआईए (NIA) ने श्रीनगर, अनंतनाग, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी और पुंछ में एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है। तमिलनाडु में भी एनआईए का 10 से ज्यादा जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों की माने तो जांच एजेंसी पीएफआई से जुड़े कुछ लोगों और लीडरों के ठिकानों पर रेड मार रही है। ये रेड इस मामले में पहले से दर्ज एफआईआर (FIR) की जांच के दौरान की जा रही है।