Stealth Destroyer Warship Imphal: वूमन वॉरियर्स दुश्मन की मिसाइलों को करेंगी राख

इंडियन नेवी (Indian Navy) को गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर (Guided Missile Destroyer) वाला तीसरा स्टील्थ डिस्ट्रॉयर वॉरशिप इंफाल (Imphal) मिला है जो सरफेस टू सरफेस सुपरसोनिक 'ब्रह्मोस' मिसाइल से लैस है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
warship

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंडियन नेवी (Indian Navy) को गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर (Guided Missile Destroyer) वाला तीसरा स्टील्थ डिस्ट्रॉयर वॉरशिप इंफाल (Imphal) मिला है जो सरफेस टू सरफेस सुपरसोनिक 'ब्रह्मोस' मिसाइल से लैस है। इसमें मीडियम रेंज की सरफेस टू एयर 'बराक-8' मिसाइल ('Barak-8' missile) भी लगी हुई है। पानी के अंदर जंग करने के लिए भारत में ही विकसित एंटी-सबमरीन वेपन और सेंसर भी है। इसके अलावा हेवी वेट टॉरपीडो ट्यूब लॉन्चर और रॉकेट लॉन्चर भी फिट किया है। इससे दुश्मन के जहाज और पनडुब्बियां थर-थर कांपेंगे। इसके अलावा वूमन वॉरियर (woman warrior) का भी खास रोल रहेगा।