Titanic Submersible: टूटे-फूटे टुकड़े... समुद्र से निकाला गया टाइटैनिक पनडुब्बी का मलबा

अमेरिकी तट रक्षक ने बुधवार (28 जून) को जानकारी दी कि उन्होंने संभवतः टाइटन पनडुब्बी के मलबे से मानव अवशेष बरामद कर लिए हैं। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
taitenic

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : समुद्री विशेषज्ञों ने समुद्र में तैरता हुआ पनडुब्बी का मलबा बरामद किया है। माना जा रहा है कि यह मलबा, बीते दिनों अटलांटिक महासागर में लापता हुई टाइटन पनडुब्बी (Titanic Submersible) का हो सकता है। ऐसी भी संभावना है कि इस मलबे में पनडुब्बी हादसे में मारे गए यात्रियों के अवशेष भी बरामद हो सकते हैं। वहीं अमेरिकी तट रक्षक ने बुधवार (28 जून) को जानकारी दी कि उन्होंने संभवतः टाइटन पनडुब्बी के मलबे से मानव अवशेष बरामद कर लिए हैं। 

बता दे तटरक्षक बल ने पिछले सप्ताह कहा था कि टाइटन का मलबा पानी के भीतर लगभग 12,500 फीट (3,810 मीटर) और समुद्र तल पर टाइटैनिक से लगभग 1,600 फीट (488 मीटर) दूर स्थित था।