जीवन में जोश भर देंगे ये 10 क्रांतिकारी विचार

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार-

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
neta ji

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : नेताजी सुभाषचंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार-

1. “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।”

2. ''याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।''

3. ''ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिले, हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए।''

4. ''सफलता, हमेशा असफलता के स्‍तंभ पर खड़ी होती है।''

5. ''एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा: सच्चाई, कर्तव्य और बलिदान. जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है, वो अजेय है। अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन आदर्शों को अपने ह्रदय में समाहित कर लो।''

6. ''जिस व्यक्ति के अंदर 'सनक' नहीं होती वो कभी महान नहीं बन सकता। लेकिन उसके अंदर, इसके आलावा भी कुछ और होना चाहिए।''

7. ''मेरा अनुभव है कि हमेशा आशा की कोई न कोई किरण आती है, जो हमें जीवन से दूर भटकने नहीं देती।''

8. ''जो अपनी ताकत पर भरोसा करते हैं, वो आगे बढ़ते हैं और उधार की ताकत वाले घायल हो जाते हैं।''

9. ''हमारा सफर कितना ही भयानक, कष्टदायी और बदतर हो, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना ही है। सफलता का दिन दूर हो सकता हैं, लेकिन उसका आना अनिवार्य ही है।''

10. ''मां का प्यार सबसे गहरा होता है- स्वार्थरहित। इसको किसी भी तरह से मापा नहीं जा सकता।''