अब इस खिलाड़ी से होगा मुकाबला, क्या प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना पाएंगे लक्ष्य?

विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष एकल वर्ग के ग्रुप एल मुकाबले में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को सीधे गेम में हराया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
WhatsApp Image 2024-07-29 at 11.19.55 PM

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष एकल वर्ग के ग्रुप एल मुकाबले में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को सीधे गेम में हराया। दुनिया के 52वें नंबर के खिलाड़ी कैरेगी के खिलाफ भारत के दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने 43 मिनट में 21-19, 21-14 से बाजी मार दी। लक्ष्य अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में 31 जुलाई को इंडोनेशिया के दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे। यह मुकाबला ग्रुप एल से प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले खिलाड़ी का फैसला करेगा क्योंकि अभी क्रिस्टी और लक्ष्य दोनों ने ही एक-एक मैच जीता है जबकि कैरेगी अपने दोनों मुकाबले हारकर बाहर हो चुके हैं।