स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रामनवमी पर राम लला के सूर्य तिलक की तैयारियों को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘राम लला का अभिषेक छह अप्रैल की सुबह किया जाएगा।
फिर श्रृंगार किया जाएगा। नवमी दोपहर राम लला के जन्म का समय है, इसलिए उस समय आरती की जाएगी और छप्पन भोग लगाए जाएंगे। साथ ही राम लला पर चार मिनट तक सूर्य तिलक किया जाएगा। इसका प्रसारण दुनिया भर में किया जाएगा।