Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के मुख्य पुजारी नाराज, कही ये बात

राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जहां नई मूर्ति है वहीं प्राण प्रतिष्ठा के नियम हो रहे हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
Satyendra Das

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह से पहले राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जहां नई मूर्ति है वहीं प्राण प्रतिष्ठा के नियम हो रहे हैं। अभी शरीर को कपड़े से ढंक दिया गया है, जो आंख खुली हुई मूर्ति दिखाई गई वो सही नहीं है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले नेत्र नहीं खुलेंगे। यदि ऐसी तस्वीर आ रही है तो इसकी जांच होगी कि ऐसा किसने किया है।

राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' से पहले पीएम मोदी के 11 दिवसीय 'अनुष्ठान' पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास कहते हैं कि "जो व्यक्ति 'अनुष्ठान' करता है उसे फर्श पर सोना होता है, झूठ नहीं बोलता, 'गायत्री मंत्र' का जप करता है। पत्ते पर भोजन करना होता है और 'ब्रह्मचर्य' का पालन करना होता है।