स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अयोध्या राम मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि रामलला की मूर्ति काली या श्यामल क्यों हैं? बता दे कि इनकी मूर्ति का निर्माण श्याम शिला से हुआ है, जिसका रंग काला होता है। इस वजह से भी रामलला की मूर्ति श्यामल है। इस काले पत्थर को कृष्ण शिला कहा जाता है। जिस श्याम शिला से भगवान राम की मूर्ति बनाई गई है, उसकी आयु हजारों साल होती है। मूर्ति को जल से कोई नुकसान नहीं होगा।