स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बागेश्वर धाम में दरबार लगाने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि इस मंदिर पर हनुमान जी की कृपा है और उनके आदेश का पालन करके उनकी बात परेशान लोगों को बताते हैं। यहां धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताये है की बागेश्वर धाम में अर्जी लगाने के लिए क्या करना चाहिए।
सबसे पहले आपको लाल कपड़ा और एक नारियल लेना होगा जिसमें पानी हो। नारियल लेने से पहले अच्छे से चेक भी कर सकते हैं।
उस नारियल पर लाल कपड़ा लपेट दें। कपड़ा लपेटते समय आपकी आंखें बंद हों, आप बैठे हों और मन में अपनी मनोकामना बोलते रहें।
इसके बाद भगवान बागेश्वर धाम सरकार की एक माला यानी 108 बार ॐ बागेश्वराय नमः के मंत्र का जाप करें। इसके बाद नारियल को अपने पूजा के स्थान पर रख दें।
इस तरह से आपकी अर्जी बागेश्वर धाम सरकार में लग जाएगी। ऐसी मान्यता है कि अगर बालाजी सरकार की कृपा हुई तो आपकी मनोकामना वाली अर्जी मंजूर कर ली जाएगी।
अर्जी लगाने के बाद अगर आपके या आपके घर के किसी भी सदस्य के सपने में कोई बंदर लगातार दो दिनों तक आ रहा है तो समझ जाइए कि आपकी अर्जी मंजूर कर ली गई है।