स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ :यहां कुछ चीजें हैं जिन्हें सावन में घर लाने से शिवजी (Lord Shiva) प्रसन्न होते है तथा मनोकामनाओं की पूर्ति भी होती है जैसे
बेल पत्र : सावन में भगवान शिव की पूजा में बेल पत्र (belpatra)भगवान शिव को आनंदित करते हैं और उनकी प्रसन्नता प्राप्ति में मदद कर सकते हैं।
शिवलिंग: सावन में घर में शिवलिंग (shivling) को स्थापित करने से शिवजी की प्रसन्नता होती है और आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। उनकी पूजा एवं ध्यान में उपयोग होता है।
धातु का त्रिशूल : यह त्रिशूल(trishul) शक्ति और सामरिकता का प्रतीक है और शिवजी की कृपा को प्राप्त करने में मदद कर सकता है।
रुद्राक्ष माला : रुद्राक्ष माला (Rudraksha Mala) भगवान शिव की पूजा और जप में उपयोगी होती है। इसे धारण करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।