स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वास्तु में चकला-बेलन (Chakla Belan) से जुड़ी कई ऐसी बातें बताई गई हैं जिनका ध्यान रखा जाए तो ये आपके लिए धन संपन्नता का योग बना सकता है।
भूले से भी न लें ऐसा चकला-बेलन - वास्तु विज्ञान के मुताबिक कोशिश करें कि चकला-बेलन से रोटी बनाते समय आवाज (sound) न आती हो।अगर दोष चकला बेलन में हैं तो उसे बिना देर किये हुए तुरंत ही बदल दें। मान्यता है कि आवाज करने वाले चकले-बेलन से घर में अशांति बढ़ती है और धन हानि होती है।
चकला-बेलन के लिए इसका रखें ख्याल - वास्तु विज्ञान के मुताबिक रात में सोने से पहले चकला-बेलन अच्छी तरह से धोकर(clean) रखना चाहिए। कुछ लोग एक या दो दिन छोड़कर इसे साफ करते हैं। ऐसा करने से परिवार के लोगों की सेहत(health) पर इसका असर पड़ता है। अधिक से अधिक धन बीमारियों पर खर्च होता है। घर में वास्तुदोष भी पैदा करता हैं।