एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भैरव या भैरवनाथ हिन्दू धर्म में शिव के अवतार हैं। काल भैरव को भैरवनाथ का युवा रूप माना जाता है। काल भैरव, भगवान शिव का एक उग्र रूप हैं और इन्हें भगवान शिव का पांचवां अवतार भी माना जाता है।
काल भैरव को 'काशी का कोतवाल' भी कहा जाता है। इन्हें तंत्र का देवता माना जाता है। श्री केदारनाथ धाम के बाबा कालभैरव के दिव्य अलौकिक दर्शन करे, जहाँ प्रकृति स्वम् बाबा का श्रृंगार करती है।