Spiritual: रवि प्रदोष व्रत पर करें ये आसान उपाय

अगर किसी के विवाह में कोई बाधा आने पर रवि प्रदोष व्रत के दिन लाल रक्षा सूत्र की सहायता से भगवान शिव और माता पार्वती का गठबंधन कराएं। साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति को सात बार मौली लपेटें।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
ravi prodosh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगर किसी के विवाह में कोई बाधा आने पर रवि प्रदोष व्रत के दिन लाल रक्षा सूत्र की सहायता से भगवान शिव और माता पार्वती का गठबंधन कराएं। साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति को सात बार मौली लपेटें। कहा जाता है कि इससे विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं।

अगर घर में बच्चों और माता-पिता के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं तो रवि प्रदोष व्रत के दिन बेलपत्र में शहद मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करें और इसके बाद थोड़ा सा बेलपत्र लें और उसे बच्चे को खिला दें। वे कहते हैं कि इससे विवाद सुलझ जाते हैं। 

रवि प्रदोष व्रत के दिन शिव पूजा के समय जौ के आटे को भगवान शिव के चरणों से लगाकर रोटी बनाएं। अब इन रोटियों को गाय के बैल या बछड़े को खिला दें। कहा जाता है कि इससे शादीशुदा जिंदगी में निखार आता है।