Spiritual: मार्गशीर्ष अमावस्या पर करे ये उपाय, दूर होगी परिवार की बड़ी कष्ट

इस बार मार्गशीर्ष अमावस्या 12 दिसंबर दिन मंगलवार यानी कल मनाई जाएगी। मंगलवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण ही इसे भौमवती अमावस्या के नाम से भी जाना जा रहा है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
marga sirsa

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : इस बार मार्गशीर्ष अमावस्या 12 दिसंबर दिन मंगलवार यानी कल मनाई जाएगी। मंगलवार के दिन अमावस्या पड़ने के कारण ही इसे भौमवती अमावस्या के नाम से भी जाना जा रहा है।

मार्गशीर्ष अमावस्या के उपाय— आपको बता दें कि इस दिन ​पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करना उत्तम माना जाता है। ऐसा करने से पूर्वजों का आशीर्वाद बरसता है और जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही अमावस्या तिथि पर अगर गरीबों व जरूरतमंदों को अन्न, धन, वस्त्र, जल आदि का दान करने पर ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही आर्थिक तंगी, मानसिक तनाव और अन्य कई परेशानियों से छुटकारा भी मिल जाता है। गरीबों और जरूरतमंदों के साथ ही गाय और कुत्ते को भी इस दिन भोजन जरूर कराएं। ऐसा करने से तरक्की की राह में आने वाली अड़चने दूर हो जाती है और काम में सफलता मिलती है।