स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आज देशभर में दशहरे (Dussehra) का पावन पर्व मनाया जा रहा है। इसे विजयादशमी (Vijayadashami) के नाम से भी जाना जाता है। पंचांग के अनुसार हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है।
विजयादशमी के दिन दुर्गा पूजा (Durga Puja) करते वक्त ‘ओम विजयायै नम:’ अगर इस मंत्र का जाप किया जाए साथ ही माता रानी को दस तरह के फल अर्पित किए जाएं और बाद में इन्हें प्रसाद के तौर पर वितरण कर दिया जाए तो इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है और माता की कृपा से जीवन में सुख शांति आती है।