स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ज्योतिष अनुसार अक्षय तृतीया के दिन 108 कमल के बीजों को लेकर माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। इसके अलावा इस दिन दोपहर के समय महालक्ष्मी नम: मंत्र का जाप करते हुए एक एक कर 108 कमल के बीजों को लक्ष्मी जी को अर्पित कर दें। माना जाता है कि इस उपाय को पति पत्नी साथ मिलकर करने से धन लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती है और अपनी कृपा परिवार पर बनाए रखती है।
अक्षय तृतीया के दिन तुलसी की सात सूखे डंठल को लेकर उनमें पीले रंग की सूत की सात गांठें लगाकर इसे गंगाजल में डालकर भगवान विष्णु के समक्ष रखकर उसकी पूजा करें। बाद में गंगाजल को पूरे घर में छिड़क दें और डंठलों को लाल वस्त्र में बांधकर तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में धन की आवक बढ़ जाती है और आर्थिक समस्याएं दूर रहती हैं।