Spiritual : दशहरे के दिन जरूर करें ये काम, पति को मिलेगी तरक्की

अगर आप आर्थिक तंगी, कर्ज या किसी गंभीर बीमारी (serious illness) से पीड़ित हैं और इससे राहत पाना चाहते हैं तो दशहरे (Dussehra) के पवित्र दिन दान जरूर करें। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
dashera

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगर आप आर्थिक तंगी, कर्ज या किसी गंभीर बीमारी (serious illness) से पीड़ित हैं और इससे राहत पाना चाहते हैं तो दशहरे (Dussehra) के पवित्र दिन दान जरूर करें। 

अगर इस दिन मंदिर जाकर साफ-सफाई का काम कर सकते हैं तो पैसों की कमी दूर हो जाती है और आपकी किस्मत भी चमकने लगती है। 

दशहरे के दिन एक साबुत नारियल अपने सिर से उतारकर रावण दहन (Ravana Dahan) की अग्नि में जला दें तो सभी दुख और परेशानियां खत्म हो जाती हैं।

रावण दहन के बाद उसकी राख को यदि किसी बीमार व्यक्ति के माथे पर लगाया जाए तो रोग से मुक्ति मिलती है।