स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दान (Donation) को बेहद पुण्यदायी (virtuous) बताया गया हैं। चातुर्मास (Chaturmas) के दिनों में अगर गरीबों व जरूरतमंदों को दान दिया जाए तो भगवान प्रसन्न होकर कृपा करते हैं। सुख शांति व समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं। ऐसे में आप चातुर्मास के दिनों में गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन कराएं। इन चार महीनों में पीली वस्तुओं का दान करें। इस दौरान चने, गुड़, पीली वस्तुएं, वस्त्र, भोजन, अन्न और फल आदि का दान कर सकते हैं। ऐसा करने से भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और माता लक्ष्मी (Lakshmi) की कृपा बरसती हैं।