स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : धार्मिक पंचांग के मुताबिक अश्विन मास (Ashwin month) के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर की रात 11 बजकर 24 मिनट से आरंभ हो रही है और 15—16 अक्टूबर की मध्यरात्रि में 12 बजकर 3 मिनट पर समाप्त हो जाएगी।
उदया तिथि के मानें तो शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना (Kalash installation) का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। इस मुहूर्त में भक्तों द्वारा कलश स्थापना उत्तम मानी जाएगी। नवरात्रि (Navratri) के प्रथम दिन अखंड ज्योति जलाई जाती है।